न्यूज़ डेस्क. टीएमसी विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. गौरतलब है कि नदिया जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता ने हत्या का आरोप बीजेपी और मुकुल रॉय के समर्थकों के उपर लगाया था. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए इस हत्या के पीछे की वजह तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी बताई.
नदिया जिला बांग्लादेश की बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. कुछ समय से बीजेपी ने यहां अपनी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्यजीत विश्वास उस मतुआ समुदाय से जुड़े हुए थे, जिसका वोट बैंक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों की जीत के लिए अहमियत रखता है.
नदिया जिले के कृष्णागंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त ममता बनर्जी के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की गई, वे उस समय अपने क्षेत्र में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शामिल होने गए हुए थे. सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इसी कार्यक्रम में विश्वास जब मंच से उतर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी.