रिपब्लिक डेस्क : बॉलीवुड के संजू बाबा यानि कि संजय दत्त ने 25 मार्च को स्पष्ट किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. संजय दत्त ने बहन प्रिया दत्त के लिए अपना पूरा समर्थन जताया है, जो मुंबई पश्चिमोत्तर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. संजू बाबा ने टि्वटर पर लोगों से अपना वोट देने की अपील करते हुए लिखा, मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाह सही नहीं है.
मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और मेरा मेरी बहन प्रिया दत्त को मेरा पूरा समर्थन है. संजय दत्त 2009 में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बननेवाले थे. लेकिन अदालत द्वारा हथियार कानून के तहत उनकी सजा निरस्त करने से इनकार किए जाने की वजह से उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ गया था.
उनके पिता दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त भी कांग्रेस पार्टी में सांसद थे. कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बॉलीवुड हस्तियों से लोगों को आगामी लोकसभा चुनावों के प्रति जागरूक करने और अपने प्रशंसकों से मतदान करने के लिए जाने का आग्रह करने को कहा था. संजय दत्त की इन दिनों कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.