न्यूज डेस्कः वैज्ञानिकों के एक रिसर्च में सामने आया है कि समुद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण 2050 तक दुनिया के कई शहर समुद्र में डूब जाएंगे.इससे दुनिया भर में 15 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. उनके पास रहने के लिए घर नहीं बचेगा.कई शहर ऐसे हैं,जो कि पूरी तरह पानी में समाहित हो जाएगा.रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार सैटेलाइट की मदद से ये आकलन किया गया है, जो बेहद सटीक है. बता दे कि यह रिसर्च न्यू जर्सी स्थिति साइंस ऑर्गनाइजेशन क्लाइमेंट सेंटर ने जारी की है और प्रतिष्ठित जरनल नेचर कम्युनिकेशन में इसे प्रकाशित किया गया है.
वैज्ञानिकों ने नई रिसर्च में भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई नगरी बारे में दाबा किया गया है कि इस शहर के कई मुख्य हिस्सों का सफाया हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली एक माइग्रेशन संस्था के कॉर्डिनेटर डायना लोनेस्को के कहना है कि भारत को अभी से ही लोगों को रीलोकेट करने का प्लान तैयार करना चाहिए.