न्यूज डेस्कः झारखंड हाईकोर्ट में दुमका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गई. सीबीआई ने जवाब देने के लिए कोर्ट से 22 नवंबर तक का समय मांगा है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. वहीं, जमानत पर कोई फैसला नहीं होने से लालू के समर्थकों में काफी निराशा है. मामले की सुनवाई जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में हुई.
बताया जा रहा है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अभी रांची में ही हैं. वे गुरुवार को ही दिल्ली से सीधे रांची पहुंच गये थे. उनकी भी नजर झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई थी. लेकिन कोई फैसला नहीं आने से वे भी मायूस हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव समय निकट आ रहा है, ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बाहर निकलने का बड़ी बेसबरी इंतजार किया जा रहा है. कोर्ट से जमानत के लिए दायर याचिका पर बिहार ही नहीं, पूरे देश की नजर लगी हुई थी. राजद समेत लालू के समर्थकों को उम्मीद थी कि झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल जाएगी.बता दे कि इससे पहले उन्हें देवघर कोषागार मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
लालू यादव की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई. सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट दायर करने के लिए मांगा वक्त. झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दायर है जमानत याचिका. मामले में लालू यादव को 7 साल की सुनाई गई है.