न्यूज डेस्कः झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. इसे लेकर राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जमखम से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड का कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन विधानसभा चुनाव लड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जा रही है. कुंदन के वकील ने रांची के खूंटी कोर्ट में चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया हैं. हालाकि कोर्ट से इसकी मंजूरी मिलना अभी बाकी है. बता दे कि कुंदन पाहन फिलहाल हजारीबाग जेल में बंद है.
कुख्यात कुंदन के खिलाफ रांची के खूंटी सहित कई थानों में आपराधिक मामले हैं दर्ज.