पटना: पटना पुलिस के बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. रेत और खनन माफियाओं के खिलाफ एक साथ कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है तथा कई गाड़ियां जब्त की गई है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों और गाड़ियों को संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है.
घोसवरी और मरांची थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मरांची थाना क्षेत्र में गंगा नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है. बड़ी मशीनों से रात में खनन की शिकायतें मिलने के बाद एएसपी ने यह कार्रवाई की. एएसपी के निर्देश पर मरांची थानाध्यक्ष ने छापामारी की है. छापामारी में चार हाईवा और एक पोकलेन जब्त किया गया है. 2 लोगों को मरांची थाना ने हिरासत में भी लिया है. खनन विभाग को सूचना दी गई है.
घोसवरी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, माफियाओं के बीच हड़कंप
घोसवरी थाना क्षेत्र में भी एएसपी ने कार्रवाई की है. पूरी तैयारी और दल बल के साथ एएसपी ने छापामारी की है. छापामारी के दौरान वहां हड़कंप मच गया. हाईवे किनारे ही ट्रक और ट्रैक्टरों को लगाकर बालू की लोडिंग और अनलोडिंग का खेल संचालित हो रहा था. एएसपी के साथ आए सुरक्षाबलों और बिहार सैन्य पुलिस 1 गोरखा जवानों ने खदेड़ कर कई लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों को घोसवरी थाना को सौंपा गया है. घोसवरी थाना क्षेत्र में छह टिपर, 12 ट्रैक्टर, एक हाईवा, चार ट्रक, 3 जेसीबी और चार बाइकों को जब्त किया गया है. घोसवरी थाना को कड़ी फटकार भी एएसपी ने लगाई. अंचलाधिकारी को बुलाकर कार्रवाई का निर्देश भी एएसपी ने दिया है.
एडीजी मुख्यालय के आदेशों का हो रहा था उल्लंघन
घोसवरी थाना क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया. एडीजी मुख्यालय के आदेश के बावजूद हाईवे किनारे दर्जनों ट्रैक्टर और ट्रक बालू की लोडिंग और अनलोडिंग के खेल में लिप्त पाए गए. सड़क किनारे ही जेसीबी का इस्तेमाल कर बालू की लोडिंग अनलोडिंग का खेल हो रहा था.
थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की होगी अनुशंसा
एएसपी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया है. एएसपी ने पहले भी गोसाईगांव में सड़क किनारे बालू के खेल को बंद करने का निर्देश दिया था. सड़क पर ही ट्रैक्टरों और ट्रकों की पार्किंग को बंद कराने के स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एएसपी ने बताया कि घोसवरी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.