मथुराः बॉलीवुड ड्रीमगर्ल व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती.वह हर संभव खुद को आम लोगों से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इस लिए खुद शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान अचानक एक आलू के खेत में पहुंच गईं. उन्होंने आलू के खेत में ट्रैक्टर चलाकर खेत की जोताई की. उन्होंने ट्रैक्टर चलाने का प्रयास और खेत से आलू की बिनाई भी की. हाल ही में उनका गेहूं काटते हुए वीडियो भी सामने आया था.
आलू किसानों से ली फसल की जानकारी ली.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को पार्टी ने मथुरा से दोबारा टिकट दिया है. यहां दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होंगे. शुक्रवार को हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के लिए मांट क्षेत्र में पहुंची थीं. यहां किसान अपने खेतों से आलू निकाल रहे थे. यह देख हेमा ने अपना काफिला रोक दिया और किसानों से मुलाकात करने खेत में पहुंच गईं. जहां उन्होंने न केवल खेत से आलू बीने, बल्कि वहां खड़े ट्रैक्टर पर सवार होकर उसे चलाने का प्रयास किया. लेकिन उनका परिधान इस राह में बाधा बनने लगा. इसके कारण वो ट्रैक्टर से उतर गईं.
हेमा मालिनी ने कहा कि, आलू के स्टोरेज के लिए सरकार काम कर रही है. आलू सड़ जाता है तो किसानों को नुकसान होता है. इस दौरान उन्होंने आलू के बारे में वहां मौजूद किसानों से जानकरी भी ली.