न्यूज़ डेस्क . पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होगी. 11 दिसंबर को ही संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सर्वदलीय बैठक बुलाई भी है. इसका उद्देश्य सदन का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वसम्मति बनाना है. जबकि राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने एक दिन पहले 10 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
विपक्ष के पास सरकार को घेरने का आखिरी मौका
11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलने वाला यह सत्र लोकसभा चुनावों से पहले का आखिरी पूर्ण सत्र होगा. इस शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार एक साथ तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को कानून की शक्ल देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. पिछली बार यह विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद बहुमत के अभाव में राज्यसभा में लटक गया था. विपक्ष के पास भी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार को संसद में घेरने का यह आखिरी मौका होगा. इस दौरान वह राफेल मुद्दा, कृषि क्षेत्र में संकट और सीबीआइ में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच झगड़े जैसे मुद्दे उठा सकते हैं.