कोलकाताः बंगाल बीजेपी के लिए गुरुवार का दिन खराब रहा. बीजेपी को डबल झटका लगा. एक तो दिलीप घोष पर हमला हुआ दूजे रथ यात्रा को कोर्ट से अनुमति नहीं मिली. कूचबिहार में बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया. कूच बिहार के सिताई मोड़ पर हुए इस हमले में कई वाहनों के कांच टूट गये. काफिले में कई लोगों को चोट आयी है. कई लोग काले झंडे लेकर बीजेपी गो बैक के नारे लगा रहे थे. दिलीप घोष गो बैक के नारे लगा रहे धे. इधर बीजेपी की रथयात्रा को लेकर राज्य में तनाव जारी है. कतकत्ता हाई कोर्ट और कूच बिहार जिला प्रशासन ने रथयात्रा को अनुमति नहीं दी है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने रथयात्रा को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अनुमति देने से इनकार किया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि हमारी गाड़ी का कांच तोड़ा गया है. हमारे कर्मियों को मारा गया है. सात वाहनों के कांच टूट गये हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी की गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा 7 दिसंबर से शुरू होने वाली थी. बीजेपी को बुधवार को अदालत के हस्तक्षेप से अनुमति मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार पक्ष के रवैए के कारण इस पर फैसला एक दिन और टाल दिया गया. न्यायाधीश तपव्रत चक्रवर्ती ने रथ यात्रा को लेकर राज्य प्रशासन को गुरुवार को अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से रथ यात्रा को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि राज्य में बीजेपी की तीन चरणों वाली रथ यात्रा की शुरूआत सात दिसंबर को कूचबिहार से होनी थी. दूसरे चरण की रथ यात्रा 9 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना तथा तीसरे चरण की रथ यात्रा 14 दिसंबर को वीरभूम के तारापीठ से निकलने वाली थी. तीनों ही रथ यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखानेवाले हैं. ये यात्राएं राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों एवं 294 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी. यात्रा करीब 40 दिनों तक चलेगी. इस दौरान जगह-जगह सभाएं आयोजित होंगी. इन सभाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा नेता संबोधित करेंगे. बीजेपी की रथ यात्रा के जवाब में तृणमूल कांग्रेस की ओर से पवित्र यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है.यह यात्रा उसी स्थान से दूसरे दिन टीएमसी नेताओं के नेतृत्व में निकाली जायेगी. टीएमसी ने कूचबिहार में बीजेपी अध्यक्ष पर हमले को बीजेपी का आंतरिक कलह करार दिया है.