रिपब्लिक डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने आज पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं.
मां और पिता के साथ पहुंची थी ऐश्वर्या
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या जब कोर्ट पहुंची तो उनके पिता चंद्रिका राय और मां भी साथ थी. मां और पिता के साथ ही तेज ऐश्वर्या राय पहुंची थी. ऐश्वर्या के मां और पिता भी अब खुलकर अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर आए हैं. आज ऐश्वर्या कोर्ट पहुंची थी तो सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहने के बावजूद वह बेहद डरी हुई दिख रही थीं. ऐश्वर्या ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग भी की है.
तेज प्रताप यादव पर लगाए कई आरोप
ऐश्वर्या ने तेज प्रताप यादव पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. ड्रग्स और गांजा लेने का आरोप भी राय लगाया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव घर में लड़कियों के ड्रेस पहन कर खुद को राधा बताते फिरते थे. घर में राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव सहित कई लोगों से शिकायत करने के बावजूद परिवार वालों ने तेज प्रताप यादव को समझाने का कोई प्रयास नहीं किया. ऐश्वर्या राय अब इस मामले को कानूनी तरीके से ही निपटाना चाहती हैं. ऐश्वर्या राय के बयान के बाद अब न्यायालय आगे तेज प्रताप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दे सकता है. नशीले पदार्थों का सेवन और पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में तेज प्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है.