पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार के कई जेलों में एक साथ सघन छापामारी की गई है. कई जिलों से छापामारी की खबरें आ रही है. कुछ जेलों में आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी भी हुई है. जेलों में छापामारी अभी भी जारी है.
मुंगेर में डीएम एसपी ने की छापामारी
मुंगेर मंडल कारा में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापामारी की है. डीएम राजेश मीणा, प्रभारी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के दौरान हर वार्ड को खंगाला गया है. कई थानेदारों को भी छापामारी में शामिल किया है.
मोतिहारी जेल में भी डीएम और एसपी द्वारा छापामारी की गई है. छापामारी में एसडीओ और डीएसपी शामिल हैं. तड़के तीन बजे से छापामारी और तलाशी शुरू की गई है. फिलहाल किसी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की सूचना नहीं है.
मुजफ्फरपुर जेल में भी छापामारी की गई है. मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में डीएम और एसपी के निर्देश पर सभी वार्डों की सघन तलाशी ली जा रही है. भारी संख्या में पुलिस बल को छापामारी के काम में लगाया गया है.
आरा जेल में आपत्तिजनक सामान बरामद
आरा में डीएम और एसपी खुद छापामारी कर रहे हैं. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई छापामारी में कई थानेदारों को लगाया गया है. आरा जेल में कुछ आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की सूचना है.
हाजीपुर जेल में भी डीएम और एसपी ने छापामारी की है. फिलहाल सभी वार्डों को खंगाला जा रहा है. छापामारी खत्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.