बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी द बॉडी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ- साथ शोभिता धुलिपाला और वेदिका भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
अब इस फिल्म का नया गाना मैं जानता हूं रिलीज हो गया है, इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. मैं जानता हूं गाने में जुबीन नौटियाला ने अपनी आवाज दी है, जबकि समीरा टंडन ने म्यूजिक दिया है. इस गाने को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
द बॉडी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्पेनिश क्राइम थ्रिलर का हिंदी रिमेक है. फिल्म 13 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.