रिपब्लिक डेस्क : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक शशिललिता में जयललिता के किरदार के लिए डॉयरेक्टर केतीरेड्डी जग्दीश्वरा रेड्डी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अप्रोच किया है. मूवी में शशिकला के किरदार के लिए अमाला पॉल को अप्रोच किया गया है. केतीरेड्डी ने काजोल और जयललिता से मूवी के बारे में बात करनी शुरू कर दी है.
फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमने उन्हें स्क्रिप्ट भेज दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मैं काजोल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मैंने उनके दिवंगत ससुर वीरू देवगन के साथ काम किया है.जयललिता पर कई बायोपिक बन रही है. एक मूवी में कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं जिसका नाम थलाइवी है.
एक और बायोपिक बनने की तैयारी हो रही है, जिसका नाम आयरन लेडी है. इसमें नित्या मैनन लीड रोल में हैं. रेड्डी ने शशिललिता के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू हो जायेगी.