रिपब्लिक डेस्क : करण जौहर के निर्देंशन में बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ओके-ओके वाला रिस्पांस मिला है. फिल्म में टाइगर श्रॉप, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिये अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने बॉलीवुड में एंट्री ली है.
आपको बता दें अनन्या पांडे 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं.
फिल्म में अनन्या का लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया है. फिल्म में लैदर जॉकेट पहने, खुले बालों के साथ, कीमती कार में बैठकर अनन्या पांडे की एंट्री होती है.नवोदित एक्ट्रेस ने सबके दिलों को जीत लिया है. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता पर अनन्या ने अफने दोस्तों के साथ जश्न मनाया है. अनन्या अब कार्तिक आर्यन के साथ पति-पत्नी और वो रिमेक में नजर आने वाली है.