न्यूज डेस्कः भोपाल की कोर्ट ने आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी को 32 दिनों के अंदर फांसी की सजा सुनाई है. सजा का एलान स्पेशल जज कुमुदनी पटेल ने किया. बता दें कि आठ जून को भोपाल के कमलानगर इलाके में एक आठ साल की बच्ची के साथ बर्बरता कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को पीड़िता का शव अगले दिन नाले में मिला था.
बच्ची के परिजन के अनुसार, अपने घर से यह बच्ची शनिवार रात को करीब आठ बजे गुटका खरीदने के लिए पास की ही दुकान में गई थी. लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने पुलिस में इसकी गायब होने की शिकायत की थी. बच्ची आठ जून की रात 8 बजे से लापता थी. इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस को भी शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने तब केस दर्ज करने से मना कर दिया था. लड़की की खोज में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था.
दोषी विष्णु प्रसाद को पुलिस ने एक दिन बाद खंडवा में मोरटक्का के पास से गिरफ्तार किया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीमों का गठन किया था. इसके अलावा उसपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.