स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए इस मैच के हीरो क्रुणाल पाण्ड्या रहे. क्रुणाल पाण्ड्या ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके.
टॉस जीत कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 158 रन बनाये. क्रुणाल पाण्ड्या ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं खलील अहमद ने दो, और हार्दिक और भुवनेश्वर को 1-1 विकेट मिला.
चेज करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने अर्धशतिक पारी खेली तो वहीं शिखर धवन 30 रन पर आउट हो गयें. ऋषभ पंत और धोनी ने भारत की जीत सुनिश्चित की. दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. सीरीज का डिसाइडर रविवार को हेमिल्टन में खेला जायेगा.