रिपब्लिक डेस्कः देश के लोग प्याज की बढ़ती कीमत मार झेल ही रहे थे कि तुअर की दाल की कीमत बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि तुअर की दाल की कीमत 100 के पार होने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली में तुअर दाल की कीमत 98 रुपये प्रति किलो है.
बताया जा रहा है कि सरकार ने तुअर दाल के आयात का 4 लाख टन कोटा तय किया है. हालांकि व्यापारियों ने अब तक 2.15 लाख टन ही आयात किया है. ऐसे में सरकार डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ाने की तैयारी में है. दरअसल सरकार ने पहले सभी व्यापारियों को आदेश देते हुए विदेशों से खरीद हुई दाल को अक्टूबर महीने में ही भारत लाने के निर्देश दिए थे. लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया है. हालांकि, व्यापारियों की मांग तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक करने की थी.
बता दें कि तुअर दाल की कीमतों में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि सरकार के आयात का कोटा भी पूरा नहीं हुआ है. सरकार ने 4 लाख टन तूर दाल के आयात का कोटा तय किया था.
वहीं, सूत्रों की मानें तो अभी तक सवा 2 लाख टन दाल आयात हुई है. सरकार एक बार फिर डेडलाइन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि सरकार 31 दिसंबर तक इंपोर्ट की डेडलाइन बढ़ा सकती है. इससे पहले भी सरकार ने 15 नवंबर तक तूर इंपोर्ट की डेडलाइन बढ़ाई थी.