रिपब्लिक डेस्कः पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके में गैस पाइप लाइन में बुधवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई है. वहीं, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है, जो कि आग बुझाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.
बता दें कि गैस पाइप लाइन होने के कारण आग की लपटें काफी तेज हैं, जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आग के बुझने की पुष्टि नहीं हुई है.
खबरों की माने तो बुधवार को पटना के शास्त्री नगर इलाके में गैस पाइप लाइन में अचानक आग लगने से इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची जो कि आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रही है. बता दें कि पटना में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है.